बरेली। नगरिया सादात से बिलपुर तक आवारा पशुओं के झुंड रात को रेल संचालन मे अधिक बाधा बन रहे है और अक्सर हादसे भी हो रहे है। रविवार की रात सीबीगंज सेक्शन मे नवदिया रेलवे क्रासिंग के पास मालगाड़ी के इंजन से तीन गायें टकरा गई। जिसमें दो गायों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर आरपीएफ और रेलवे इंजीनियरिंग विभाग की टीम पहुंची। पौन घंटे के बाद ट्रैक क्लियर हुआ। आरपीएफ जंक्शन के मुताबिक आवारा पशुओं के झुंड के ट्रेन से टकराने की घटनाएं सबसे अधिक बरेली सेक्शन मे होती है। इस बारे मे कई बार क्षेत्रीय प्रधानों के साथ बैठक भी की जा चुकी है। आवारा पशुओं को खेतों से रेल पटरी की ओर न भगाएं। एसआई कृष्ण मुरारी का कहना है कि रविवार की रात को नवदिया क्रासिंग के पास तीन गाय मालगाड़ी के इंजन से टकराई थी। हालांकि मालगाड़ी के अलावा कोई ट्रेन प्रभावित नही हुई।।
बरेली से कपिल यादव