बहेड़ी, बरेली। थाना बहेड़ी क्षेत्र मे सड़कों पर दौड़ रहे कई वाहनों, कृषि और व्यावसायिक ट्रैक्टर-ट्रॉली मे रिफ्लेक्टर नहीं लगे थे। ट्रॉलियों में बैकलाइट नही होने से रात में पीछे चलने वाले वाहनों के साथ हादसे की आशंका बनी रहती है। इसे देखते हुए सीओ बहेड़ी दीपशिखा ने क्षेत्र में चल रहे ट्रैक्टर- ट्रॉली और बुग्गी पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य शुरू किया। सीओ ने बताया कि सर्दियों मे कोहरा होने के कारण एक्सीडेंट होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा यह अभियान हफ्ते भर तक चलेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जा सके और लोगों को जागरूक किया जा सके। सीओ बहेड़ी दीप शिखा ने बताया कि शासन के आदेशों का पालन करते हुए रविवार को पचास से अधिक ट्रैक्टर ट्राली व बुग्गी पर रिफ्लेक्टर लगाए गए है। गन्ना लेकर आने वाली ट्रैक्टर-ट्रालियों और ट्रकों में रिफ्लेक्टर न होने से हादसे का खतरा रहता है। टोकन कटाने व अपनी बारी का इंतजार करने के लिए किसानों को ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर खड़ी करनी पड़ती है। ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।।
बरेली से कपिल यादव