बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के धनेटा फाटक नदी के पुल के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे रोड पर गिरकर बाइक सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम विकास पुत्र नन्ने निवासी रामपुर और उनका साथी विशाल पुत्र नन्ने निवासी सुल्तानपुर पट्टी अपनी बाइक से बरेली बहन की सालगिरह मे जा रहे थे। रास्ते मे आठ बजे धनेटा फाटक भाखड़ा पुल के पास पहुंचे तभी पीछे से आते तेजरफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक मे टक्कर मार दी। जिससे रोड पर गिरकर दोनों गम्भीर घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने सूचना कर पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस की मदद से बरेली इलाज के लिए भेजा। जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने बाइक कब्जे मे लेकर थाने मे खड़ी कर ली है। सूचना पर बरेली से रिश्तेदार अस्पताल मे पहुंच गये है।।
बरेली से कपिल यादव