खागा (फतेहपुर) तहसील खागा में स्टांप शुल्क में की गई बेतहाशा बढ़ोतरी के खिलाफ में संघर्ष समिति मॉडल बार एसोसिएशन का आंदोलन आज 37 वे दिन जारी रहा । और अनशन के आठवें दिन मोहम्मद यूसुफ सिद्दीकी एडवोकेट की अध्यक्षता में 11 लोग अनशन में बैठे। जिस का संचालन एसडी शुक्ला एडवोकेट ने किया ।
खागा मॉडल बार एसोसिएशन संघर्ष समिति के संयोजक अशोक कुमार गुप्ता व सहसंयोजक मोतीलाल एडवोकेट ने बताया कि आज के अनशन में बैठने वाले बजरंग प्रताप सिंह ,रंजीत कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र दिवाकर ,अखिलेश कुमार अग्रहरि, शैलेंद्र बहादुर ,श्याम कुमार गुप्ता ,राहुल तिवारी, महेश कुमार सिंह व मूलचंद दस्तावेज लेखक आज के अनशन में बैठे। और इन्होंने बताया कि अनशन से पहले आंदोलनकारियों ने तहसील परिसर में जुलूस निकाला नारेबाजी की और यह मांग की कि जब तक जिला प्रशासन द्वारा संशोधित लिस्ट संघर्ष अमित को प्राप्त नहीं हो जाती तथा सब रजिस्टार खागा का ट्रांसफर नहीं कर दिया जाता ।तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलनकारियों ने अनशन स्थल पर शाम 4 बजे तक सभा का भी आयोजन किया। जिसमें अनेक वक्ताओं ने अपनी बात रखी ।इस अवसर पर सभा को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश बिहार सहित महेंद्र राज सिंह ,राजेंद्र सिंह, हनुमान सिंह यादव ,मलखान सिंह यादव, बृजेश कुमार शुक्ला, संदीप कुमार श्रीवास्तव ,लक्ष्मीकांत अवस्थी ,धर्मेंद्र सिंह ,रामसखा द्विवेदी, व अनशन पर बैठे आदि लोगों ने संबोधित किया ।
इस मौके पर संयोजक अशोक कुमार गुप्ता सहसंयोजक मोतीलाल राजेश कुमार द्विवेदी संजय सिंह वीरेंद्र सिंह तोमर जय नारायण सिंह अनिल कुमार बाजपेई धीरेंद्र कुमार गुप्ता शिव मोहन छेदीलाल छेदीलाल गुप्ता राम लखन सिंह आशीष कुमार दीक्षित राजेश कुमार मौर्य सुरेंद्र सिंह भोपाल सिंह हरिशंकर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।अनशन स्थल पर आकर शान मोहम्मद एडवोकेट हाशिम खान एडवोकेट दुर्गेश प्रसाद सिंह एडवोकेट आदित्य प्रकाश यादव एडवोकेट ने आंदोलन हेतु 33000 रुपए का आर्थिक सहयोग भी किया। जिसके लिए संघर्ष समिति मॉडल बार एसोसिएशन उनको धन्यवाद दिया।
स्टाम्प शुल्क बढ़ोतरी के खिलाफ में अधिवक्ताओं ने 37 वें दिन भी भरी हुंकार
