कोंच(जालौन) – भारतीय किसान यूनियन ने उपजिलाधिकारी सुरेश सोनी को ज्ञापन देकर चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह के अंदर बिजली व्यबास्था सुचारू नहीं हुई तो किसान यूनियन जोरदार आंदोलन करेगी भारतीय किसान यूनियन के नेता राजवीर सिंह जादोंन और जिलाध्यक्ष ब्रजेश राजपूत की अगुआई में एक ज्ञापन जिसमें मांग की गयी है कि सीमांत और लघु क्रसकों को 2016 और 2017 कर्ज माफ़ी के अंतर्गत आने बाले किसानो का कर्जा माफ़ किया जाय चना मसूर लाही के सम्पूर्ण क्रय मूल्य के लिये शीघ्र केंद्र चालू किये जाएँ नहरों को फुल गेज।से चलाया जाय जिससे पानी टेल तक पहुँच सके तहसील के माइनरों की खुदाई और सफाई पूरी करायी जाय आंधी तूफ़ान से टूटी विधुत लाइन व पोल जल्द ठीक कराये जाएँ बाटर लेवल नीचे खिसकने के कारण राजकीय ट्यूव बेलों में पाइप बढाए जाएँ आदि मागो को लेकर ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर राम प्रताप घमूरी जयराम इमलोरी राम कुमार चतुर।सिंह डा पी डी निरंजन डा जीतेन्द्र सिंह भगवानदास राज कुमार सहित बड़ी संख्या में किसान यूनियन से जुड़े लोग मोजूद रहे।
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जिला जालौन