बरेली। जंक्शन बरेली मे डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन मे चढ़ रहे सेना के जवान को टीटीई ने धक्का दे दिया। जिसके चलते चलती ट्रेन से नीचे गिरे जवान के दोनों पैर कट गए। बताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे टीटीई और फौजी के बीच टिकट को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुक़दमा दर्ज किया जाएगा। टीटीई घटना के बाद से फरार है। उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। आपको बता दे कि डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में कोच नंबर B-8 मे बलिया के थाना हल्दी के गांव भरसोता के जवान सोनू कुमार (30) ट्रेन मे सफर कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह लखनऊ से दिल्ली को थर्ड एसी कोच मे चढ़ा। जवान बरेली जंक्शन पर पानी लेने के लिए उतरा था। कुछ ही देर के बाद ट्रेन चल दी। कोच मे चढ़ते समय उनकी टीटीई से कुछ कहासुनी हो गई। चढ़ रहे फौजी को टीटीई ने धक्का मार दिया। जिससे प्लेटफार्म नंबर दो और ट्रेन के बीच के गैप मे फंसने से फौजी का एक पैर पूरी तरह से कट गया जबकि उसका दूसरा पैर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना से गुस्साए फौजियों ने दूसरे टीटीई की धुनाई कर दी। घटना के बाद जहां ट्रेन मे तैनात दिल्ली का टीटीई मोबाइल स्विच कर फरार हो गया। वही सेना के जवानों ने जमकर हंगामा करते हुए ट्रेन को रुकवा दिया। घटना मे घायल जवान को साथियों ने आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वही सूचना मिलने पर सेना पुलिस के लेफ्टिनेंट कर्नल विजय तंवर, एमसीओ लेफ्टिनेंट कर्नल अजय भी मौके पर पहुंचे। प्लेटफार्म पर ही सेना के अफसरों ने घायल जवान सोनू के बयान रिकार्ड किए। हालांकि सेना के जवानों ने मौके से टीटीई उप्पल बोरो को हिरासत में लिया है। एक साथी टीटीई भागने में सफल हो गया।।
बरेली से कपिल यादव