*हिमांशु छाबड़ा ने दिये उपयोगी टिप्स, दी जानकारी अनेक योगासानों की
*रोटरी क्लब ऑफ रोहेलखंड बरेली के अध्यक्ष सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं से हैं संबद्ध
*बच्चों ने खेल-खेल में सीखा योग और जाना योग का महत्व व इतिहास
*डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से शुरू हुई ‘श्रीदर्शन ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान माला’ के अंतर्गत हुआ ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान
बरेली। बीएसए विनय कुमार एवं बीईओ फरीदपुर, शशांक शेखर मिश्रा व बीईओ फतेहगंज पश्चिमी प्रियांशी सक्सेना निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में ‘करें योग, रहें निरोग’ विषय पर ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमें रोटरी क्लब ऑफ रोहिलखंड बरेली के अध्यक्ष, भारत विकास परिषद के पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष व एमपीएस अग्रास प्रथम के प्रधान अध्यापक श्री हिमांशु छाबड़ा ने विद्यार्थियों को बहुत उपयोगी टिप्स दिये और अनेकों योगासनों की जानकारी प्रदान की। हिमांशु छाबड़ा ने दर्जनों सामाजिक संस्थानों एवं संगठनों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं और आईसीटी के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि रखते हैं।अनेकों राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय गोष्ठियों, वेबिनार व कार्यशालाओं में की-एक्सपर्ट के रूप में व्याख्यान दे चुके हैं। बेसिक शिक्षा के इतिहास में पहली बार राज्य अध्यापक पुरस्कार, राज्य नवाचारी शिक्षक पुरस्कार तथा राज्य आईसीटी पुरस्कार से पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक, डॉ. अमित शर्मा ने अपने पिता की पुण्य तिथि पर पिता की स्मृति में श्रीदर्शन ऑनलाइन अथिति व्याख्यान माला का शुभारंभ किया था। इसी श्रृंखला में यह ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। डॉ. अमित ने बताया कि श्री हिमांशु छाबड़ा जी ने बहुत ही सरल, सरस एवं प्रभावशाली ढंग से अपनी बात रखी व बच्चों ने बड़ी रुचि, सहजता एवं उत्सुकता से स्मार्ट क्लास में योग सीखा और योग के महत्व एवं इतिहास के विषय में जाना।
हिमांशु छाबड़ा जी ने भी बड़े धैर्य के साथ विद्यार्थियों को योग के विषय में जानकारी दी व बच्चों व शिक्षकों की जिज्ञासाएँ शांत की। डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि हिमांशु छाबड़ा जी के सहयोग से पूर्व में भी आईसीटी फेयर, आईसीटी प्रदर्शनी व आईसीटी कार्यशाला का आयोजन विद्यालय में किया जा चुका है। हिमांशु छाबड़ा जी के साथ डॉ. अमित शर्मा के चार शोधपत्र व लेख भी प्रतिष्ठित शैक्षिक जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। हिमांशु छाबड़ा जी ने कोविड महामारी के समय भी अनेक वेबिनार एवं ऑनलाइन लेक्चर के माध्यम से शिक्षण किया। हिमांशु जी ने रोटरी क्लब ऑफ रोहिलखंड बरेली के अध्यक्ष की हैसियत से विद्यालयों में अनेक सेवा कार्य भी कराये हैं। इस वर्ष भी प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला समेत चार विद्यालयों में ई-लर्निंग किट भी निःशुल्क वितरित की। शिक्षा के प्रति पूर्ण निष्ठा के साथ समर्पित हिमांशु जी स्वयं के विद्यालय में भी अनेक शैक्षिक नवाचार करते रहते हैं। हिमांशु जी के व्याख्यान से शिक्षकों व विद्यार्थियों के अलावा पूर्व विद्यार्थी भी लाभांवित हुए। इस आयोजन में एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, विम्लेश्वरी देवी, प्रीति शर्मा, सोमवती, धनदेवी व रूप देवी का विशेष सहयोग रहा।