बरेली। रबड़ फैक्ट्री की 1380 एकड़ जमीन के मालिकाना हक की लंबी होती जा रही है। बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनवाई नही हो सकी। रबड़ फैक्ट्री का केस 42 नंबर पर था जबकि हाईकोर्ट ने सिर्फ 32 केस ही सुने। अब पांच दिसंबर को सुनवाई होगी। 23 साल से बंद रबड़ फैक्ट्री की 1380 एकड़ जमीन को वापस लेने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में कानूनी लड़ाई चल रही है। बुधवार को सुनवाई होनी थी। सीएम के आदेश पर प्रशासन मामले का जल्दी फैसला कराने के लिए ताकत लगा रहा है। बरेली के यूपीसीडा के आरएम और एडीएम फाइनेंस को पैरवी के लिए हाईकोर्ट भेजा। बुधवार को रबड़ फैक्ट्री का केस सुनवाई पर नही आ सका।
बरेली से कपिल यादव