बरेली। बुधवार को जनपद मे खाद बीज की कालाबाजारी रोकने के लिए कृषि विभाग की चार टीमों ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। गड़बड़ी मिलने पर दो दुकानों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए। खाद के 11 नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए। आपको बता दें कि जनपद मे कृषि विभाग के अधिकारियों ने आंवला-तहसील सदर, फरीदपुर और नवाबगंज तहसील मे 27 दुकानों पर छापेमारी की। जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र चौधरी की अगुवाई मे टीम ने तहसील सदर के गांव मिर्जापुर, बभिया और भौआपुर मे खाद-बीज की दुकानों की जांच की। आंवला के कैमुआ में साहू खाद भंडर पर पीओएस से बिक्री न करने पर लाइसेंस निलंबित कर दिया। रफियाबाद में टीम को देखकर कृष्णा ट्रेडर्स के मालिक दुकान बंद करके चले गए। जबकि इनके पास डीएपी का स्टॉक है। कृषि अधिकारी ने कृष्णा ट्रेडर्स का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया। खाद की बिक्री पर रोक लगा दी।।
बरेली से कपिल यादव