डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किये गए सहारनपुर के प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. पीडी गर्ग

सहारनपुर- सहारनपुर के प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. पीडी गर्ग को होम्योपैथी के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभागार में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया, उन्हें यह सम्मान उन्हें देश के प्रख्यात शिक्षाविदों, न्यायविदों, आईएएस व आईपीएस अधिकारियों की मौजूदगी में प्रदान किया गया।
दिल्ली विश्व विद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जस्टिस एनके जैन, आईपीएस अधिकारी और आईजी रेलवे एसके सिंह, उत्तर प्रदेश माटी बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश सर्वोच्च न्यायालय के संयुक्त सचिव रोहित पांडेय व विशिष्ट अतिथि एमएसएमई विभाग में निदेशक डाक्टर हरीश यादव, मुख्यमंत्री के चीफ प्रोटोकॉल अधिकारी आशीष गुप्ता, एससीआरटी के चेयरमैन डॉक्टर नाहर सिंह, दिल्ली विश्वविद्यालय के चीफ प्रोटोकॉल डॉक्टर हंसराज सुमन, प्रोफेसर डॉक्टर नमिता जैन, मनन गोयल की उपस्थिति में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया।
बता दे डॉक्टर पीडी गर्ग पिछले 40 वर्ष से सहारनपुर में होम्यौपैथी चिकित्सा क्षेत्र में अनुसंधान कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *