विभिन्न मांगों को लेकर स्कूल संचालकों ने किया प्रदर्शनकर सौंपा ज्ञापन

बरेली। मंगलवार को बेसिक शिक्षा कल्याण समिति के बैनर तले सैकड़ों स्कूल संचालकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन कर निदेशक बेसिक को संबोधित मांग पत्र बीएसए को सौंपा। प्रदर्शन के दौरान शिक्षा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार प्राइवेट स्कूलों को बंद किए जाने का मन बना चुकी है। मान्यता प्राप्त स्कूलों पर नए-नए कानून थोपने का काम कर रही है। श्री पाठक ने कहा कि बेसिक शिक्षा कल्याण समिति प्राइवेट मान्यता प्राप्त स्कूलों का किसी भी कीमत पर अहित नही होने देगी। प्राइवेट मान्यता प्राप्त विद्यालयों मे ट्रेंड एवं प्रशिक्षित अध्यापक नियुक्त किए जाने आदेश किया जबकि सरकारी स्कूलों मे रखे गए शिक्षामित्र अनुदेशक पूरी तरह से अप्रशिक्षित है। समिति के संयुक्त सचिव अवनींद्र स्नातक ने कहा बेसिक शिक्षा कल्याण समिति रूपी पौधा अव एक वट वृक्ष का रूप धारण कर चुकी है। स्कूल संचालकों के हितों के लिए हर स्तर पर संघर्ष के लिए तैयार है। कार्यक्रम का संचालन राम कृष्ण शुक्ला ने किया। प्रदर्शन के पश्चात सैकड़ों की संख्या में उपस्थित स्कूल संचालकों के मध्य जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार को ज्ञापन सौंपा। समिति के महासचिव राजीव यादव, विजय बहादुर सक्सेना, बालेदीन पाल, रामकृष्ण शुक्ला, मनोज मिश्रा, मोहम्मद फराज, हिरदेश सिंह, गिरीश पटेल, सुनील शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में स्कूल संचालक मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *