बरेली। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने सोमवार को विकास खंड बिथरी चैनपुर के गांव भरतौल, फरीदापुर इनायत खां, बिथरी चैनपुर प्राइमरी एवं जूनियर स्कूल आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से बातचीत कर पढ़ाई का हाल जाना। इसके बाद बच्चों को गोद में उठाकर खिलाया। कमिश्नर ने बच्चों के साथ फर्श पर नीचे बैठकर स्कूल का मिड डे मील खाया। उन्होंने बच्चों के साथ समय बिताकर अपने बचपन को भी याद किया। विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए अच्छी पढ़ाई की सलाह दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि आप ही देश का भविष्य हैं. इसलिए काफी मेहनत से पढ़ाई करने की जरूरत है। शिक्षकों को खेलकूद कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार बच्चों की शिक्षा के मामले में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त न करने की बात कही. बोली समय से शिक्षक आएं। खेलकूद के सामान खरीद आदि में भी पारदर्शिता रखें।।
बरेली से कपिल यादव