बरेली। मर्चेंट एसोसिएशन की कैंप कार्यालय पर एक बैठक हुई। जिसमे सभी व्यापारियों ने सर्वसम्मति से ऑनलाइन खरीदारी न करने की शपथ ली। मर्चेंट एसोसिएशन के 101 पदाधिकारी पांच पांच लोगों से यह कहेंगे कि जो भी खरीदारी करना है। शहर के छोटे दुकानदारों से खरीदारी करें। जिससे छोटे दुकानदारों का व्यापार ठीक हो सके। छोटे व्यापारी ऑनलाइन व्यापार चलने की वजह से बहुत ज्यादा कष्ट मे है। वह अपनी दुकान का खर्चा और अपनी लेबर का खर्चा भी नही निकाल पा रहे है। इसलिए उनकी आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती चली जा रही है। व्यापारियों की राहत के लिए प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। मर्चेंट एसोसिएशन के प्रभारी जफर बेग व महानगर अध्यक्ष राजीव ऐरन ने कहा कि छोटे व्यापारियों की स्थिति कष्टकारी है सरकार इस पर तुरंत ध्यान दें। जिससे व्यापार उन लोगों का अच्छा हो सके। बैठक मे राजेंद्र नगर के प्रभारी प्रभावी मनोज रोहेरा, कुतुबखाना प्रभारी कैफी उल्लाह, पुराना शहर प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा, अंकित मोदी, कैसर रजा, राम अरोड़ा, हाजी मुनीर खान, अखिलेश गुप्ता सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव