बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा मे डेंगू और वायरल बुखार के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर रोगियों को उपचार दिया दवाइयां भी वितरित की। कस्बा मे दो दिन पहले प्लेटलेट्स कम होने के बाद कस्बा की रहने वाली नूर जहां मौत हो गई थी। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। कस्बा वासियों की मांग पर कस्बा के मोहल्ला अंसारी वार्ड नंबर 9 मे स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें ब्लॉक से आए डॉक्टरों की टीम ने 120 मरीजों का उपचार किया। उन्होंने डेंगू टाइफाइड और मलेरिया की जांच के लिए सैंपल लिए। जिसमें कुल 55 जांच टाइफाइड, मलेरिया 28 व डेंगू की 27 जांच की गई। डॉक्टर एके त्रिवेदी ने बताया कि ज्यादातर मरीज बुखार और खांसी से ग्रसित मिले उन सभी को दवा दे दी गई है। स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित डॉक्टर रिचा, डॉ आकांक्षा, डॉक्टर समीउद्दीन, डॉ वेदपाल व स्टाफ नर्स निधि उपस्थित रही।।
बरेली से कपिल यादव