भिटौरा रेलवे क्रासिंग बंद रहने से दिन भर परेशान रहे लोग

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ओवरहालिंग कार्य के चलते भिटौरा रेलवे क्रॉसिंग मंगलवार को दिन भर बंद रही। क्रॉसिंग बंद होने से क्षेत्र के लोग दिन भर परेशान रहे। क्रॉसिंग गुरुवार शाम छह बजे तक बंद रहेगी। भिटौरा-शाही रोड पर रेलवे क्रॉसिंग-371 ओवरहालिंग कार्यों को मंगलवार को दिन भर बंद रही। इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने क्रॉसिंग को ट्रैक पर मशीनों से काम किया। इस दौरान क्रॉसिंग बंद रही। क्रॉसिंग बंद होने पर शाही से कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के बीच चलने वाले टेंपो कुरतरा तक चले। शीशगढ़, शाही से बरेली के बीच चलने वाली प्राइवेट बसें धनेटा क्रॉसिंग होकर निकली। भिटौरा से लोग लोधीनगर अड्डा, शंखा पुल होकर एएनए कालेज रोड से होकर शाही, शेरगढ़, शीशगढ़, बहेड़ी, धौराटांडा को गए। अगरास, कुरतरा, लालकुंआ, बीएसएफ कैंपस से फतेहगंज पश्चिमी के स्कूल कालेज जाने वाले छात्र छात्राओं घंटों क्रॉसिंग पर खड़े रहे। तीन घंटे क्रॉसिंग पर आड़े तिरछे वाहनों में फंसे रहे। धनेटा के बाद भिटौरा क्रॉसिंग सबसे व्यस्त क्रॉसिंग है। क्रॉसिंग से होकर दिन रात हजारों वाहन निकलते हैं। फतेहगंज कस्बा से कस्बा शाही, मिर्जापुर, दुनका, शीशगढ़, शेरगढ़, बहेड़ी, धौंरा टांडा, भोजीपुरा को लोग इसी क्रॉसिंग से होकर निकलते है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *