बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के 27 बूथों पर भाजपाइयों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाकर प्रत्येक वार्ड एवं नगर पंचायत चुनाव मे भाजपा का चेयरमैन जिताने का सकंल्प लिया। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर मे बूथ अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व मे सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना ने पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके संघर्ष और कार्यकाल पर विचार रखे। साथ ही सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया गया कि हर हाल मे सबका प्रत्याशी कमल का फूल ही होगा। पार्टी से घोषित चेयरमैन व सभासद प्रत्याशी ही चुनाव लड़ेंगे। जिन्हें सबको एकजुट होकर लड़ाना होगा। पार्टी के निर्देश पर नगर के 15 वार्डो के 27 बूथों पर कार्यक्रम मनाया गया। अलग अलग बूथों पर भाजपा नेता आशीष अग्रवाल, चक्रवीर चौहान, चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, संजय चौहान, कैलाश शर्मा, अंशुल सक्सेना, जयेंद्र सिंह, संजीव शर्मा, रविन्द्र सिंह, संटू सिंह, बंटी मौर्य, विक्रम सिंह, मनोज दिवाकर आदि भाजपाई कार्यक्रम मे जुटे रहे।।
बरेली से कपिल यादव