सीएम योगी आएंगे बरेली, जनप्रतिनिधियों के साथ भी करेंगे बैठक

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोमवार को शहर आएंगे। मुख्यमंत्री के आने का पता चलते ही अधिकारी हरकत में आ गए। सीएम सोमवार को 1:45 से 2:45 बजे तक शहर मे रहेंगे। एयरपोर्ट के लाउंज में सीएम जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के अलावा अन्‍य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री नोएडा के लिए हो रवाना हो जाएंगे। सीएम के आगमन को लेकर अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैंं। गड्ढों को भरने के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने को टीमें लगा दी गई है। मुख्यमंत्री यहां स्मार्ट सिटी की दर्जन भर से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर मे करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये से अधिक के दर्जन भर काम पूरे हो चुके है। इधर, लखनऊ से अधिकारियों को सीएम के कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने अपना काम शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले व्यवस्थाएं बेहतर बनाई जा रही हैं। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स समेत अन्य अफसरों ने शनिवार सुबह से ही दौड़ भाग शुरू कर दी। अधिकारियों ने एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक व्यवस्थाएं देखीं। मुख्यमंत्री के शहर आने वाले संभावित मार्गों का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही सड़कों को दुरुस्त कराने, साफ-सफाई व अतिक्रमण हटाने आदि के निर्देश भी दिए। नगर निगम के कर्मचारियों की रविवार की छुट्टी भी निरस्त कर दी गई है। दोपहर बाद ही पीलीभीत रोड पर गड्ढे भरने का काम भी शुरू हो गया है। वही भाजपा महानगर अध्यक्ष डा. कुलमोहन अरोरा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को शहर आएंगे। संगठन के पदाधिकारी एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करेंगे। उनके हाथों ही संजय नगर तिराहे पर लगाई गई महर्षि कश्यप की मूर्ति का अनावरण भी होना है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *