महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद महाराज का हुआ टोल प्लाजा पर भव्य स्वागत

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज के आचार्य महामंडलेश्वर बनने के उपरांत प्रथम बार बरेली आगमन पर फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर भव्य स्वागत किया गया। शुक्रवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा व भाजपाइयों ने कैलाशानंद गिरि महाराज को चादर ओढ़ाकर उनका स्वागत किया और आचार्य महामंडलेश्वर बनने पर उन्हें शुभकामनाएं दी। कैलाशानंद गिरि ने कहा कि संपूर्ण विश्व मे संत परंपरा से ही भारत की पहचान है। इस परंपरा से ही आज के युवाओं को मार्गदर्शन मिल रहा है। भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार हमारी प्राथमिकता है। अपनी प्राचीनतम भारतीय संस्कृति को सम्पूर्ण विश्व मे जन-जन तक पहुंचाना है। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ अनिल शर्मा ने बताया कि 30 नवंबर को 7 क्लब मे ब्राह्मण कल्याण समिति द्वारा वैवाहिक परिचय सम्मेलन मे भाग लेंगे। इसके अलावा मनोहर भूषण इंटर कॉलेज मे 51 कुंडीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के साथ अन्य कार्यक्रमों मे भी भाग लेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा, डॉ अनिल शर्मा, महेश चंद्र शर्मा, मयंक शंखधार, बिभू शर्मा, दिनेश पांडे, सौरभ पाठक, केसी शर्मा, धर्मेंद्र भूषण पांडे, संजय चौहान ओमेंद्र चौहान, कैलाश शर्मा, जगबीर सिंह चौहान, चित्रा मिश्रा, जनार्दन तिवारी, सुनील शर्मा सहित बरेली से आए सैकड़ों लोग शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *