30 अक्टूबर को ब्राह्मण कल्याण समिति क्लब 7 में आयोजित करेगी 25 वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन

बरेली- ब्राह्मण कल्याण समिति बरेली विगत 28 वर्षों से ब्राह्मण युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन करती आ रही है समिति प्रतिवर्ष अनेकों अविवाहित युवक-युवतियों के लिए योग्य वर वधु चयन हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आ रही है
स्वर्गीय श्री छेदालाल लाल शास्त्री जी द्वारा अपने अभिन्न सहयोगियों के साथ आज से 28 वर्ष पूर्व इस ब्राह्मण कल्याण समिति का गठन एवं ब्राह्मण युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया तब से आज तक उनके गोलोक वास के बाद भी यह समिति सफलता एवं उत्साह पूर्वक प्रतिवर्ष ब्राह्मण युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन करती आ रही है
प्रतिवर्ष ब्राह्मण युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन मैं उसी दिन कुछ रिश्ते तय हो जाते हैं इसके साथ साथ एक ही मंच पर एक ही स्थान पर सुगमता से अभिभावकों को योग्य युवक-युवतियों का विवरण एवं साक्षात्कार भी हो जाता है यह वर वधु चयन प्रक्रिया वर्ष भर चलती है तथा अगले कार्यक्रम होने तक प्रतिवर्ष 50 से 60% विवाह तय करा दिए जाते हैं
यह वर्ष समिति का रजत जयंती परिचय सम्मेलन आयोजन वर्ष है ज्ञात रहे विगत 2 वर्षों करो ना काल में समिति ने समाज हितार्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन को आयोजित ना करके कार्यक्रम को सांस्कृतिक रूप देते हुए प्रति वर्ष प्रकाशित की जाने वाली वैवाहिक परिचय पुस्तिका रूपी स्मारिका को कोरोन मानकों को दृष्टिगत रखते हुए स्वजनों को समर्पित किया
इस वर्ष समिति का 25 में वैवाहिक परिचय सम्मेलन दिनांक 30 अक्टूबर 2022 रविवार को प्रातः 10:00 बजे से कर्मचारी नगर स्थित club7 में बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया जाएगा जिसके लिए विवाह योग्य युवक-युवती के पंजीकरण किए जा रहे हैं सुदूरवर्ती जिलों जैसे दिल्ली लखनऊ बनारस मथुरा आगरा चंदौसी आकाश गाजियाबाद आदि से भी पंजीकरण 300 के लगभग किए जा चुके
साथी हमें यह बताते हुए परमहंस के मूर्ति हो रही है कि ब्राह्मण कल्याण समिति द्वारा आयोजित 25 वे ब्राह्मण युवक-युवती वैवाहिक सम्मेलन की रजत जयंती की शोभा विधि एवं सानिध्य है तू मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार से श्री विभूषित श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ श्री परमहंस परि ब्रिज का चार्य श्री श्री 1008 निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त होगा ज्ञात रहे गुरुजी श्री कैलाश आनंद जी महाराज का उद्गम स्थल अपनी नाथ नगरी बरेली ही है वर्ष 2022 में आपने श्री महंत के रूप में अग्नि अखाड़े के महंत के रूप में कार्य आरंभ किया वह आचार्य महामंडलेश्वर बनने के पश्चात लगभग 6 वर्षों के बात बरेली की धरा पर श्री चरणों का आशीष देने इस आयोजन के रूप में हमें अपने आशीष से लाभान्वित करने बरेली पहुंच रहे हैं
दिनांक 28 अक्टूबर 2022 को भिन्न-भिन्न स्थानों पर गुरुजी का स्वागत एवं अभिनंदन आयोजन होते हुए गुरुजी प्रेम नगर दूध धर्म कांटा स्थित पंचमुखी गायत्री हनुमान मंदिर पर संपन्न करेंगे
दिनांक 29 अक्टूबर 2022 को भिन्न-भिन्न स्थानों पर अति विशिष्ट लोगों से मुलाकात अरुण प्रवचन आयोजित रहेगा
दिनांक 30 अक्टूबर 2022 को गुरुजी का स्नेह सानिध्य ब्राह्मण युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन हम सभी को प्राप्त होगा साथ ही परम पूज्य गुरु जी द्वारा प्रति वर्ष प्रकाशित होने वाली स्मारिका रूपी वैवाहिक परिचय पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा उक्त पत्रिका में विभिन्न अभिलेखों के साथ-साथ विवाह योग्य युवक-युवतियों के सचित्र विवरण अंकित किए जाते हैं उक्त पत्रिका में पंजीकरण हेतु लगातार विवरण प्राप्त किए जा रहे हैं
आज दिनांक 2710 2022 को श्री पंचमुखी हनुमान गायत्री मंदिर शुद्ध धर्म कांटा मैं भी प्रेस वार्ता में डॉ अनिल शर्मा महेश चंद शर्मा मयंक शंखधार कार्यक्रम संयोजक अजय राज शर्मा अनुपम कौशिक गोविंद दीक्षित विष्णु देव पाठक धीरज पांडे प्रभु शर्मा ध्रुव चतुर्वेदी कुलदीप श्रोत्री नीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *