बरेली। जिला अस्पताल मे डॉक्टर के अभद्र व्यवहार से नाराज मरीजों ने हंगामा काटा। वार्ड के बाहर आकर धरने पर बैठ गए। बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल मे डेंगू वार्ड मे पांच मरीज भर्ती है। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ए एम अग्रवाल ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और न ही कोई संतोषजनक उनकी जांच के बारे मे जवाब दिया। इस बात से नाराज होकर सभी मरीज एकत्रित होकर वार्ड के बाहर धरने पर बैठ गए और डॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। उनका कहना था कि सही समय पर डॉ मरीजों को देखने नही आते हैं। अगर आते भी है तो मरीज व तीमारदार से दुर्व्यवहार करते है। धरने पर बैठे मरीजों की सूचना सीएमओ डॉ बलवीर सिंह को लगी तो वह वहा पहुंच गए और पहुंचते ही निर्देशित दिया कि भविष्य मे डॉक्टर को मरीजों के प्रति विनम्र व्यवहार रखें। इस अवसर पर सीएमओ डॉ बलवीर सिंह ने बताया कि इलाज ठीक चल रहा है इलाज में कोई कमी नहीं है। जो नाराजगी है वह डॉक्टर के व्यवहार को लेकर है। भविष्य में इस प्रकार का कोई भी काम न करें। डाक्टरों को समझा दिया गया है। इस दौरान बड़ा बाजार की रहने वाली निधि पुत्री सुमेरी लाल ने बताया कि वह 5 दिन से डेंगू वार्ड में भर्ती है। उसका कहना है कि डॉक्टर राउंड पर आए और परिजनों ने पूछा तो हम से कहा बाहर चले जाओ। डॉक्टर ने बड़ा दुर्व्यवहार किया। इसी प्रकार एक नीरज देवी एडवोकेट पुत्री गोविंद सिंह रिछोला नवाबगंज की रहने वाली है। सीएमओ डॉ बलबीर सिंह ने डेंगू वार्ड के मरीजों को शांत किया और धरने पर बैठे मरीजो को वापस वार्ड में भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव