बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर से लेकर देहात तक आवारा पशु आए दिन हादसों का सबब बन रहे है। बावजूद इसके आला अधिकारी आवारा पशुओं को लेकर कोई ठोस कदम नही उठा रहे हैं। ताजा मामला थाना क्षेत्र के रहपुरा जागीर से सामने आया है। जहां शनिवार की सुबह जयवीर पुत्र गंगाराम अपने खेत पर धान की कटाई के लिए निकले थे। तभी सांड ने उन पर हमला कर दिया। उनकी चीख-पुकार सुनकर गांव के लोगों ने उन्हें बचाया। वही उसी गांव मे कुछ देर बाद किशनपाल सागर पुत्र नारद सागर फतेहगंज आते वक्त रोड पर साड़ ने सींगों पर उठाकर पटक दिया। जिससे उनके दाए हाथ मे फैक्चर हो गया। गांव वालों की मदद से शोर मचा कर किसी तरह आवारा साड़ को भगाया।।
बरेली से कपिल यादव