बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। आशीष गोलीकांड मे पुलिस ने तीन लोगों हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है। आशीष शर्मा गोलीकांड मे आशीष की मां करुणा शर्मा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पवन, रवि, राहुल के खिलाफ धारा 307 का मुकदमा दर्ज कर लिया था लेकिन पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच के बाद पुलिस ने अन्य तीन लोगों को हिरासत मे लिया है और उनसे पूछतांछ कर रही है। आशीष शर्मा की अस्पताल से छुट्टी हो गई है। पुलिस ने आशीष शर्मा से भी पूंछतांछ कर उसके ब्यान लिए है। आपको बता दें कस्बे के मोहल्ला ठाकुरद्वारा निवासी आशीष शर्मा पुत्र कुंजबिहारी शर्मा मंगलवार को करीब शाम सात बजे नगर पंचायत के पीछे मोबाइल टावर के पास फोन से बात कर रहा था तभी टावर के पीछे वाली गली से आये स्कूटी सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उसके पेट मे गोली मार दी जिससे युवक वही गिर गया। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी घरों से निकल आये तो देखा मोहल्ले का ही गंभीर घायल अवस्था में आशीष शर्मा पड़ा था। तुरंत ही पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल भेजा। बही थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि संदिग्ध तीन लोगों को उठाया है। पूंछतांछ की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जायेगा।।
बरेली से कपिल यादव