रुड़की।प्रेस क्लब रुड़की द्वारा सिविल लाइन स्थित क्लब कार्यालय पर दीपावली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें मेयर गौरव गोयल,वरिष्ठ पत्रकार एवं विधायक उमेश शर्मा व प्रदीप बत्रा अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।सभी ने दीपावली की शुभकामना देते हुए कहा कि हमारे सभी त्योहार सामाजिक समरसता,देश की अखंडता तथा भाईचारे को मजबूत बनाते हैं।प्रेस क्लब रुड़की द्वारा दिपावली मिलन कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के दिलों को जोड़ने का एक बेहतरीन अवसर मिला है।उन्होंने कहा कि रुड़की का जागरूक पत्रकार समाज हर अवसर पर एक दूसरे को मिलाने का एवं समस्याओं को जानने का अवसर प्रदान करता है,जो बधाई के पात्र हैं।वरिष्ठ भाजपा नेता मयंक गुप्ता,संजय अरोड़ा,ठाकुर संजय सिंह,व्यापारी नेता अरविंद कश्यप, समाज सेविका पूजा गुप्ता ने कहा कि दीपावली का त्योहार खुशियों एवं एक दूसरे के दुख को बांटने का त्योहार है।अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार सईद कादरी ने कहा के सिद्धांतों और उसूलों की पत्रकारिता करना बड़ा कठिन कार्य है,जिसके लिए हमारे रुड़की के सभी पत्रकार बंधू समर्पित रहकर कार्य करते हैं।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अनिल पुंडीर,जेपी शर्मा,जेई हिमांशु त्यागी,वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी,समाज सेविका पूजा गुप्ता व पूजा नंदा,समर्पण अध्यक्ष नरेश यादव,समाजसेवी रोबिन चौधरी,वरिष्ठ पत्रकार तपन सुशील व रामकुमार शर्मा,महामंत्री अनिल सैनी,पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष संदीप तोमर,जुबैर काजमी, सुभाष सक्सेना,तोषेंद्र पाल सिंह,अश्वनी उपाध्याय,राव सरवर,जीशान मलिक,विनीत त्यागी,दीपक अरोड़ा,विजेंदर सिंह,पार्षद शक्ति राणा,अली खान उपाध्यक्ष,अमन वर्मा,टीना शर्मा,सपना चौहान,मानसी सैनी,वीके चौधरी,सोनिया सैनी,सोनू कुमार कश्यप,अमित सैनी,अमित शर्मा,मिक्की जैदी,पप्पी कुमार,राहुल सक्सेना,एनए पुंडीर,रियाज पुंडीर,मुकेश रावत,देशराज पाल,डॉक्टर शकील,नितिन कुमार,गौरव वत्स,हेमंत कुमार,सुरेंद्र वर्मा,विनीत त्यागी,मनोज जुयाल,योगराज पाल,इमरान देशभक्त,प्रीति अग्रवाल,हर्ष हसीन,बबलू सैनी,मुनेश शर्मा,अनूप सैनी, अवनीश कश्यप,नसीम रहमान,अजीत पटेल,पंकज नंदा,पुनीत रोहिला,सोनू कश्यप व राजकुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।संचालन रियाज कुरैशी ने किया तथा अंत में क्लब अध्यक्ष दीपक शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में पर्यावरण रक्षा,कोरोना काल में दिए गए सहयोग एवं अन्य सामाजिक कार्यों के लिए अनेक लोगों को प्रेस क्लब की ओर से सम्मानित किया गया।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी