हमीरपुर – जनपद की पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मझगवां पुलिस ने ग्राम कुछेछा में अवैध असलहा बनाने की सूचना के आधार पर दबिश देकर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनके कब्जे से 7 अवैध तमंचा 315 बोर 3अध बने तमंचा 315 बोर 1अध बनी बंदूक 12 बोर कारतूस जिंदा 315 बोर 12 जिंदा कारतूस 9 एम एम बोर चार जिंदा कारतूस 12 बोर एवं असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 170 /22 धारा 5 /25 आयुध अधिनियम व मुकदमा अपराध संख्या 178 / 22 धारा 307 आईपीसी में दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया है पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने बताया कि मझगवां थाना प्रभारी पंकज तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कुछेछा में अवैध असलहा बनाने का काम किया जा रहा है इस सूचना पर पुलिस की टीम द्वारा दबिश देकर खेमचंद केवट पुत्र रामाधार केवट निवासी ग्राम रमोरा थाना गरौठा जनपद झांसी राजू विश्वकर्मा पुत्र स्वामी दीन निवासी ग्राम चिल्ली थाना राठ धीरेंद्र विश्वकर्मा पुत्र हरिदास विश्वकर्मा निवासी ग्राम गहरौली थाना मुस्करा नरेश चंद्र पुत्र खुमान सिंह खंगार निवासी ग्राम देवगंज पूरा कस्बा व थाना पनवाड़ी जिला महोबा को 11 अवैध तमंचा व भारी मात्रा में कारतूस एवं असलहा बनाने वाले उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी की गई पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए सभी चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ मझगवां पंकज तिवारी उपनिरीक्षक सूर्यभान सिंह उप निरीक्षक महेंद्र सिंह चंदेल हेड कांस्टेबल बृजेंद्र सिंह कांस्टेबल जितेंद्र कुमार कांस्टेबल जय किशोर कांस्टेबल अभय प्रकाश कांस्टेबल प्रवीण कुमार सिंह कांस्टेबल नीलेश शर्मा मौजूद रहे।
पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी:4 अभियुक्त गिरफ्तार
