बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। नगर क्षेत्र मे 11 अक्टूबर से हरि लाला के बाग मे चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का समापन रविवार की दोपहर को हवन पूजन के साथ किया जाएगा। आयोजक प्रमुख व स्वामी कृष्णाचार्य महाराज ने सभी भक्तजनों से अपील करते हुए कहा है कि सभी भक्तजन यज्ञ मे समय से उपस्थित होकर पुण्य के भागी बने। शनिवार को महायज्ञ में बड़ी संख्या मे लोगों ने परिक्रमा पथ पर 108 बार परिक्रमा कर मनौती मांगी। स्वामी कृष्णाचार्य महाराज ने कहा कि यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है। लोगों की मनाई स्थिति बदलती है। लोक कल्याण होता है। स्वामी जी ने समापन अवसर पर लोगों से यज्ञ मे भाग लेने की बात कही।।
बरेली से कपिल यादव