9 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा ” श्री चित्रगुप्त धाम ” का 13वां स्थापना दिवस

*बरेली में स्थित उत्तर भारत का प्रथम एवं एकमात्र आधुनिक एकल भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज का मंदिर

बरेली – रामपुर रोड , टोल प्लाजा के निकट उत्तर भारत का प्रथम एवं एकमात्र आधुनिक एकल भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज का मंदिर स्थित है। जिसका 13वां स्थापना दिवस 9 अक्टूबर को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। श्री चित्रगुप्त धाम के नाम से प्रसिद्ध भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज के इस मंदिर के संस्थापक सचिव डॉ शिव कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थापना दिवस के अवसर पर पूजा, हवन, नव स्थापित विग्रह का अनावरण, महा आरती व भोग के साथ-साथ भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कायस्थ समाज के आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज के 13वें स्थापना दिवस के अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें अन्य शहरों से आए भजन गायक कलाकारों के साथ साथ बरेली के श्री ज्योति पूजा एंड पार्टी के भजन गायक आशीष जौहरी भी भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज का गुणगान करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम बार स्थापना दिवस के अवसर पर भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज की मूर्ति भी यहां से मात्र 200/- की सहयोग राशि प्रदान कर प्राप्त की जा सकती है। श्री चित्रगुप्त धाम के संस्थापक अध्यक्ष एम डी सक्सेना ने कायस्थ समाज एवं अन्य समाज को भी भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज के 13वें स्थापना दिवस पर सपरिवार आने का निमंत्रण दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *