फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे स्थित देवी मंदिरों मे हवन हुआ। हवन के बाद भक्तों ने प्रसादी पाई। कई स्थानों मे कन्या भोज भी कराया गया। सबसे ज्यादा माता के भक्तों की भीड़ कालीबाड़ी स्थित प्राचीन काली मंदिर पर रही। इसके अलावा जनकपुरी स्थित श्री हरमिलाप शिव शक्ति मंदिर, सुभाष नगर स्थित नवदुर्गा (चौरासी घंटा मंदिर) आदि मंदिरों पर भक्तों ने पूजा अर्चना की। काली मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंगलवार को मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी। इसके साथ ही नवरात्रि का समापन होगा। मां सिद्धिदात्री महालक्ष्मी के समान कमल पर विराजमान है। इस दिन भी कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है। वही सोमवार को कस्बा मे धूमधाम से दुर्गा अष्टमी मंदिरों में पूजा अर्चना कर घरों में माता रानी के भक्तों ने हवन पूजन कर कन्याओं को भोज कराकर खोले नवरात्रि व्रत।कस्बा के मंदिरों में धूमधाम से पूजा अर्चना करने को भक्तों की सुबह से ही लंबी लंबी कतारें लगी देखने को मिली जिसमें कस्बा स्थित मंदिर ठाकुरद्वारा शिव पार्वती मंदिर बगिया वाला प्राचीन महाकाली मंदिर में भक्तों ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। उधर मंदिर ठाकुरद्वारा के पुजारी सूर्य प्रकाश पाठक ने मंदिर आए सभी भक्तों की पूजा अर्चना विधि विधान से कराई। जिसके बाद माता रानी के भक्तों सुनीता देवी, कुनाल कश्यप, कुश कश्यप, सोनी भारद्वाज सहित आदि भक्तों ने अपने अपने घरों पर विधि-विधान से हवन पूजन कर कन्याओं को हलवा, चना, पूरी, खीर का भोग लगवा कर नवरात्र के रखे गए। व्रत को माता रानी के प्रसाद को चखने के बाद खोला गया।।
बरेली से कपिल यादव