कानपुर – राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, कानपुर (एस.पी. तिवारी गुट) के आवाहन पर राज्य कर्मचारियों व शिक्षक संघ द्वारा सिंचाई विभाग से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी प्रतिमा, फूलबाग तक पदयात्रा निकाली गई जिसमें समस्त सम्बद्ध संगठनो के कर्मचारियों व शिक्षक ने प्रतिभाग करते हुए पुरानी पेंशन बहाल किये जाने की मांग की गई व जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया, कार्यक्रम का महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष रुचि त्रिवेदी ने कहा कि राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा अपना पूरा जीन प्रदेश विकास एवं योजना के क्रियान्वयन में करने के उपरांत भी उन्हें व उनके परिवार को बेसहारा न्यायसंगत नहीं है एवं इन्हें भी समाज के सम्मानपूर्वक जीवन जीने का हक निलन चाहिये, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष रुचि त्रिवेदी, राज्य कर मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के जोन अध्यक्ष रोहित तिवारी, प्राविधिक संघ के अध्यक्ष योगेश शुक्ला, आशुलिपिक संघ के महामंत्री जितेन्द्र केसरवानी, डाटा इंट्री ऑपरेटर के महामंत्री ज्ञान श्रीवास्तव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, जिलामंत्री दिलीप सैनी, वाहन चालक संघ के मो0 लईक, आनंद पाण्डेय, अनूप शुक्ला, जितेन्द्र मिश्रा, सौरभ मिश्रा, सचिन द्विवेदी, सुशील कुमार, रवि वर्मा, संदीप पासवान, विवेक राजपूत, पारसनाथ, बबलू कुमार, रामचन्द्र, मंजूलता पाण्डेय, राशि पाठक, कामायनी शर्मा, अलका गुप्ता, अर्चना वर्मा, अनीता दिवेदी, आशा आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहें