सीतापुर -बिसवां दि सेकसरिया शुगर फैक्ट्री से एक टैंकर एथेनाल अल्कोहल भरकर जनपद गोंडा के लिए जा रहा था। मूरतपुर गांव के पास दोनों वाहन आमने-सामने से भिड़ गए, जिससे दोनों में आग लग गई और ये हादसा हो गया।
सीतापुर। बिसवां रेउसा मार्ग पर मूरतपुर गांव के पास शनिवार रात 11: 45 बजे ट्रैक्टर व टैंकर में हुई भिड़ंत से दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया और पांच लोग घायल हो गए। एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में कामयाबी मिली। कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को सीएससी रेउसा से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
थानगांव थानाक्षेत्र के बाऊ सरदार पुत्र बलदेव सिंह ट्रैक्टर ट्राली में धान भरकर सीतापुर मंडी में बेचने जा रहे थे। वहीं बिसवां दि सेकसरिया शुगर फैक्ट्री से एक टैंकर में एथेनाल भरकर जनपद गोंडा के लिए जा रहा था। मूरतपुर गांव के पास दोनों वाहन आमने-सामने से भिड़ गए। टैंकर पलट गया और एथनाल के ज्वलनशील होने के कारण इसमें आग लग गई। आग ने ट्रैक्टर को भी अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की टीम के आने के बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ। हादसे की सूचना मिलने पर डीएम व एसपी भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की जलकर मौत हुई है। हालांकि ग्रामीणों के मुताबिक मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी