बरेली-उत्तर प्रदेश सरकार के मदरसा शिक्षा परिषद सदस्य तनवीर रिजवी का कार्यकर्ताओं ने आज बरेली में जोरदार स्वागत किया। मदरसा शिक्षा परिषद के सदस्य तनवीर रिजवी ने आज बरेली दौरा के अंतर्गत सर्वप्रथम न्यू श्री धन्वंतरी हॉस्पिटल पर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत मरीजों को फल वितरित किए और पौधारोपण किया इसके उपरांत बाकरगंज के मदरसा जामिया नूरिया रिजविया बरेली में पौधारोपण किया और मदरसों में पढ़ रहे छात्र छात्रों से भेंट की।
इसके उपरांत जगतपुर में भाजपा अल्पसंख्यक द्वारा किए गए मुस्लिम सम्मेलन में आए हजारों मुस्लिम महिला और पुरुषों को संबोधित कर सरकार द्वारा घोषित नीतियों को उनके बीच बताया। पत्रकार कल्याण समिति अध्यक्ष रईस अहमद कार्यालय का उद्घाटन किया ।कार्यक्रम के दौरान अनीस अंसारी,रानी सबाना,सकील अंसारी,अफजल अहमद,इमरान खान,ख़ुर्शीद आलम,एजाज़ क़ुरैशी,अनीस मियां,जावेद अंसारी,साहिर,शीबू अली,फरहा नाज़,सैय्यद फैशलआसिफ़ खान,आसिफ अल्वी,फ़रीद खान,समरीन,एम आर मालिक
सोनी मालिक,समरीन खान,दानिश खान,नाज़िम,फरहान खान, मुजफ्फर हुसैन उपस्थित रहे।
– बरेली से तकी रज़ा