हनुमानगंज/प्रयागराज- नवरात्रि, दशहरा और बारावफात को लेकर सरायइनायत थाने पर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उपजिलाधिकारी फूलपुर शुभम् श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी फूलपुर मनोज कुमार सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले कभी पनप नहीं पाते और सभी लोग मिल जुल कर अपने अपने त्यौहार को मनाएं और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें कहीं कोई भी घटना होती है या उसकी संभावना है तो इसकी जानकारी तुरंत अपने स्थानीय पुलिस को दें.जिससे कि हम शांति व्यवस्था को बनाने के लिए तैयार रहे , क्षेत्र के सम्मानित ग्राम प्रधान व सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित रहें. थानाध्यक्ष सराय इनायत सुशील कुमार दुबे बैठक में आये लोगों से यह अपील की आने वाले त्यौहारों में कहीं भी सौहार्द बिगड़ने की सम्भावना हो उससे पहले ही अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुये तत्काल इसकी सूचना थाने की पुलिस और उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दे, जिससे शान्ति व्यवस्था बनी रहे कहीं भी माहौल खराब न हो. बैठक में प्रमुख रूप से आशुतोष दिक्षित चौकी प्रभारी हनुमानगंज,सुशील कुमार उप निरीक्षक,अभिषेक सिंह उप निरीक्षक,सालिक राम कबीर, राजेश सिंह प्रतीक मिश्रा सहित क्षेत्र के सैकड़ों संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे