बरेली। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता मे बैंक ऑफ बड़ौदा की डीसीसी व डीएलआरसी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी ने बैंको को सुधारने, वार्षिक ऋण योजना 2022-23 की प्रगति, बीसी सखी के कोड को एक्टिवेट करने, बैंकों द्वारा निर्यात को बढ़ाने आदि पर चर्चा की गई। उन्होंने समस्त बैंकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं यथा पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई एवं ओडीओपी के अन्तर्गत प्राप्त पत्रावलियों को शीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक के भीम चौधरी ने बैंकों द्वारा किए गए अच्छे कार्य की सराहना भी की। बैठक मे परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह, भारतीय रिजर्व बैंक के एलडीओ भीम चौधरी, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अजय पाल, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबन्धक रजनीश कुमार सिंह, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के उप क्षेत्रीय प्रबन्धक अशोक कुमार गुप्ता, बड़ौदा यूपी बैंक के उप क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश कुमार, विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक एवं विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव