बरेली। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश बरेली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सम्मेलन का आयोजन उपजा प्रेस क्लब मे किया गया। शनिवार को प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मंडल कार्यालय पर वृक्षारोपण एवं प्रमाण पत्र वितरण किया गया। प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर जन्मदिन की बधाई दी। सभी स्काउट गाइड ने उनको सेल्यूट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर हिमांशु सक्सेना, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट अल्का मिश्रा, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड के नेतृत्व मे कार्य किया गया। इस अवसर पर राज्य सचिव एलटी मनोज सिंधी, संस्था के संरक्षक जेसी पालीवाल ने बधाई दी। इस अवसर पर स्काउट गाइड मानसी, आंचल, अंजली, नंदलाल, विकास बाबू, भारती, सत्यवीर, अंशिका, नंदलाल, कंचन, प्रिया, खुशबू मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव