उत्पीड़न पर भड़के व्यापारियों ने लगाए वसूली के आरोप

बरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने एडिशनल कमिश्नर विष्णु दत्त से व्यापारियों ने नोटिस के नाम पर जीएसटी के अफसरों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जीएसटी रिटर्न जमा नही करने पर तुरंत नोटिस जारी किए जा रहे है जबकि 15 दिन का समय लेट फीस के साथ जमा करने को मिलता है। नोटिस की आड़ मे वसूली की कोशिश हो रही है। प्रांतीय महामंत्री राजेश जसोरिया ने कहा कि एसआइबी भी व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है। दुर्गेश खटवानी ने कहा कि व्यापारियों के पंजीकरण मे अनावश्यक विलंब किया जाता है। मीडिया प्रभारी अनुज अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों को एक ही दिन में दो नोटिस जारी किए गए है। एडिशनल कमिश्नर विष्णु दत्त ने आश्वस्त करते हुए कहा कि व्यपारियो का उत्पीड़न करने वाले अफसरों के नाम उपलब्ध कराएं। अगर उन्होंने नियम विपरीत काम कराया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अपर आयुक्त ग्रेड टू एसआईबी वंदना सिंह ने टैक्स पैड माल को तुरंत रिलीज करने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल मे महानगर अध्यक्ष राजेश जसोरिया, केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गेश खटवानी, जिला प्रभारी विपिन गुप्ता, लोहा एसोसिएशन अरविंद गुप्ता, मीडिया प्रभारी अनुज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *