*भगवान चित्रगुप्त जी का अपमान करने वाले थैंक गॉड फिल्म के निर्माता निर्देशक एवं कलाकारों के खिलाफ दर्ज हो हिंदू समाज की आस्था एवं भावना भड़काने का मुकदमा
*अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष पार्षद गौरव सक्सेना पार्षद के नेतृत्व में युवा अधिवक्ताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी तहरीर
बरेली। दिनांक 14 सितंबर 2022 दिवाली पर रिलीज होने जा रही अजय देवगन अभिनीत थैंक गॉड मूवी का ट्रेलर जारी होने के बाद अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया विरोध प्रदर्शन का कारण थैंक गॉड मूवी में अभिनेता अजय देवगन द्वारा
भगवान चित्रगुप्त जी का किरदार आधुनिक वेशभूषा मे निभाया गया है साथ ही चित्रगुप्त भगवान पर फिल्म के ट्रेलर में अशोभनीय टिप्पणी एवं आपत्तिजनक दृश्य फिल्माए गए हैं।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष पार्षद गौरव सक्सेना के नेतृत्व में युवा अधिवक्ताओं ने आज जनपद बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर फिल्म के निर्माता निर्देशक सहित अन्य कलाकारों पर हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुंचाने एवं भावना भड़काने के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने हेतु तहरीर दी इस मौके पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने कहा कि थैंक गॉड मूवी के ट्रेलर में भगवान श्री चित्रगुप्त जी का किरदार अभिनेता अजय देवगन द्वारा आधुनिक वेशभूषा मे बहुत ही बेशर्मी के साथ निभाया गया है अन्य अभिनेताओं द्वारा भी भगवान चित्रगुप्त जी के किरदार के साथ अपमानजनक शब्दों के साथ ही गलत व्यवहार को दर्शाया गया है जिसको देखकर पूरे हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुंचा है एवं भावनाओं को भड़काने का काम किया गया है बॉलीवुड मैं पैसे कमाने की अंधी दौड़ में निर्माता निर्देशक एवं अभिनेताओं द्वारा भगवान को भी नहीं बख्शा गया अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए निर्माता निर्देशक एवं अभिनेताओं द्वारा अपने टि्वटर हैंडल से भगवान चित्रगुप्त जी के नाम के साथ गलत तरह से ट्वीट किया गया है पूरे ब्रह्मांड का लेखा-जोखा रखने वाले हम सबके आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी का अपमान कायस्थ समाज के साथ साथ पूरा हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा यदि रिलीज होने वाली मूवी में से भगवान श्री चित्रगुप्त जी के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्द एवं दृश्य नहीं हटाए गए तो आने वाले समय में अन्य तरीके से भी सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, आज पूरे प्रदेश में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा जगह-जगह कई जनपदों में इसी प्रकार फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार प्रड्यूसर भूषण कुमार कृष्ण कुमार अशोक ठकेरिया सुनील खेत्रपाल दीपक मुकुट आनंद पंडित मार्कंड अधिकारी एवं अभिनेता अजय देवगन सिद्धार्थ मल्होत्रा तथा अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह के विरुद्ध सनातन धर्म एवं समस्त हिंदू जनमानस की धार्मिक भावना भड़का कर जतिगत धार्मिक विद्वेष पैदा कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था को प्रभावित करने के लिए मुकदमा लिखवाने को तहरीर दी गई है पूरे प्रदेश में फिल्म के विरोध में भगवान श्री चित्रगुप्त जी का अपमान करने वाले जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा और आने वाले समय में फिल्म को रिलीज भी नहीं होने दिया जाएगा पार्षद गौरव सक्सेना ने बताया कि विद्वान अधिवक्ताओं के माध्यम से फिल्म थैंक गॉड को बरेली में रिलीज होने से भी रोका जाएगा जिससे कोई भी थिएटर इस फिल्म को ना दिखाएं यदि इनमें से आपत्तिजनक टिप्पणी अथवा चित्रों हटाया नहीं जाता।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलने वालों में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष पार्षद गौरव सक्सेना के साथ आकाश सक्सेना युवा जिलाध्यक्ष, शक्ति कुमार मंगलम, अधिवक्ता रमन सक्सेना, अधिवक्ता अंतरिक्ष सक्सेना, अधिवक्ता अभय भटनागर, अधिवक्ता आदित्य सक्सेना, अधिवक्ता अचल सक्सेना, अधिवक्ता नितिन भटनागर, अधिवक्ता अंकित पारवाला आदि प्रमुख रहे।
– वीरेंद्र कुमार बरेली