बरेली। रविवार को दो दिन से लापता अधेड़ का शव धान के खेत मे मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे परिजनों का आरोप है कि अधेड़ की जमीनी विवाद मे हत्या की गई है। इसके साथ ही हत्यारो ने हत्या के बाद लाश की पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर तेजाब भी डाला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है जबकि फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया।मामले मे सीओ द्वारा ग्रामीणों को हटवाने पर लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के श्यामवीर (55) निवासी नरियावल खेती करते थे। उनका जमीनी विवाद परिवार के लोगो और एक कालोनाइजर से चल रहा है। जिसका मुकदमा भी न्यायालय मे विचाराधीन है। परिजनों के अनुसार उन्हे कई महीनों से धमकी मिल रही थी। दो दिन पहले वह सुबह अचानक घर से गायब हो गए। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नही चला। थाने मे गुमशुदगी दर्ज करवाई। आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। रविवार की दोपहर ग्रामीण खेत की तरफ गए तो उन्हें शव खेत किनारे पड़ा दिखाई दिया।जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा फोर्स के साथ पहुंच गए।पुलिस ने छानबीन की लेकिन कोई पता नही चला। मामले मे सीओ तेजवीर सिंह घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां फारेंसिक टीम भी जांच कर रही थी। तब सीओ ने ग्रामीणों को घटना स्थल से हटाने का आदेश दे दिया। जिस पर ग्रामीण नाराज हो गए और मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस बीच मृतक के बेटे बोले सीओ साहब दो दिन पहले गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। अगर पुलिस सतर्कता दिखाती तो उनके पिता की हत्या नही होती।।
बरेली से कपिल यादव