आईएमए व संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में हुआ नाटक का मंचन

बरेली- आई० एम० ए० के हाल में आई० एम० ए० व संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में स्वदेश दीपक रचित, डी० प्रसाद (पप्पू वर्मा) के निर्देशन में ह्रदय विदारक घटना “कोर्ट मार्शल” नामक नाटक का मंचन हुआ नाटक का उद्देश्य समाज में उत्पन्न हो रही जातिवाद की भावना को मिटाने का अथक प्रयास रहा है जिसका मुख्य किरदार रामचन्द्र (यश ठाकुर) ने बखूबी निभाया है जो सेना में एक सवार के पद पर कार्यरत हैं दूसरी तरफ कैप्टन बी०डी० कपूर (मोनिस हिदायत) हैं जो अंत में अपने पर अफसोस करते हुए आत्म हत्या कर लेते हैं रामचन्द्र की बचाव वकील कैप्टन विनीता रॉय (पुष्पा अरून) जिन्होंने रामचन्द्र की जिंदगी से ज्यादा महत्व सच्चाई और उसके साथ हुए शोषण को कोर्ट के सामने लाने में अहम भूमिका निभाई इसके अतिरिक्त अन्य किरदार कर्नल सूरत सिंह की भूमिका पी० के० अस्थाना, मेजर अजय पुरी की भूमिका हृदेश प्रताप सिंह, सूबेदार बलवान सिंह की भूमिका संजीव कुमार, लेफ्टिनेंट कर्नल बृजेंद्र रावत की भूमिका उत्तम सिंह, डॉ गुप्ता की भूमिका हिमांशु सिंह, गार्ड की भूमिका महिपाल सिंह राणा, क्लर्क की भूमिका मनीष यादव, सलाहकार जज ए० के० अरोरा, हरदयाल मौर्य, जितेंद्र सिंह ने बखूबी निभाई है नाटक में मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक श्रीमान ओमवीर जी भाई साहब ने दीप प्रज्वलित कर नाटक का शुभारंभ किया इस मौके पर आई० एम० ए० के अध्यक्ष डॉ० विमल कुमार भरद्वाज, महासचिव डॉ० एम० डी० छावड़िया, महानगर प्रचारक मयंक, संस्कार भारती के अध्यक्ष हिमांशु श्रोतिये, महामंत्री कुलदीप वर्मा, मीडिया प्रभारी अमन पटेल, उपाध्यक्ष भू अलंकरण किरन प्रजापति ‘दिलवारी’, उपाध्यक्ष नीलिमा रावत, मार्गदर्शक मंडल से पी० के० दीवाना व कार्यक्रम संयोजक रंजन विषद एवं राजेश कुमार त्रिपाठी, डॉ० धीरेंद्र कुमार शर्मा, राजा राम आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *