बरेली। थाना बहेड़ी मे गोली चलाने का प्रकरण शासन तक पहुंचा तो महिला सिपाही को भी वहां से हटाकर चित्रकूट स्थानान्तरित कर दिया गया। शनिवार को पुलिस मुख्यालय से इस संबंध में आदेश जारी हुआ। इस मामले में दो इंस्पेक्टर एवं तीन पुरुष सिपाहियों को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। थाना बहेड़ी में तैनात सिपाही मोनू की महिला सिपाही से घनिष्ठता थी। चार सितंबर को इसी थाने के सिपाही योगेश, मनोज ने मोटर साइिकल से जा रहे मोनू और महिला सिपाही का वीडियो बना लिया था। इस पर मोनू व योगेश मे मारपीट हुई मगर, थाना प्रभारी सत्येंद्र भड़ाना और अपराध निरीक्षक अनिल कुमार ने अधिकारियों को जानकारी दिए बिना समझौता करा दिया। सोमवार की रात को योगेश व मोनू से दोबारा विवाद हुआ। इसी में मोनू ने थाना कार्यालय में जमीन की ओर गोली चला दी थी। मंगलवार को एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने पांचों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर दी। वही महिला सिपाही के फोटो जोड़कर कुछ वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगे तो शुक्रवार को उनकी ओर से अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी लिखवाई गई। थाने मे गोली चलने की घटना का शासन ने संज्ञान ले लिया था। सपा की ओर से भी ट्वीट कर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए गए। लिखा गया कि प्रेम प्रसंग मे थानों मे गोलियां चलाई जा रही। शनिवार को पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी हुआ कि महिला सिपाही को चित्रकूट स्थानान्तरित किया जा रहा। वह मूल रूप से मुजफ्फरनगर जनपद की रहने वाली है।।
बरेली से कपिल यादव