मीरगंज विधायक ने डिप्टी सीएम को सौंपे विकास संबंधी प्रस्ताव

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के बरेली आगमन पर उनसे मिले और पत्र लिखकर क्षेत्र की विकास तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कई मांगों पर उनका ध्यान आकृष्ट किया। पत्र के माध्यम से क्षेत्र के विकास कार्यों की मांग की। तहसील मे मुंसिफ कोर्ट, तहसील में क्षेत्राधिकारी का आवास मीरगंज थाना क्षेत्र से दूर कई गांवों मे पुलिस चौकी खोलने का प्रस्ताव, फतेहगंज पश्चिमी से दिवना रास्ते पर दिजोड़ा पुल के निर्माण, फतेहगंज पश्चिमी में रबड़ फैक्ट्री की जमीन में थाना परिसर है उसे कस्बे की सिचाई विभाग को जमीन पर लाने के लिये प्रस्ताव, दिनरा मिर्जापुर से शाही क्षतिग्रस्त मार्ग बरेली मे अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान एम्स होम्योपैथिक चिकित्सालय भवनों के नव निर्माण व क्षेत्र मे क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मत सड़कों के चौड़ीकरण की मांग की। भिटौरा बहेड़ी रेल लाइन पर उपरगामी सेतु निर्माण मंदिरों के जीर्णोद्धार पर्यटक स्थल, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक की बाउंड्रीबाल, गांवों में राजकीय नलकूप, अधूरे पड़े आईटी आई भबन निर्माण, क्षेत्र मे पुलियों के निर्माण घाट गांव पहाड़पुर मे बालिका इंटर कालेज बन गया है उसके संचालन हेतु प्रस्ताव सौपे है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *