भदोही- हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी खुद्दामे हज समिति द्वारा शिक्षा को बढ़ावा तथा छात्राओं को शिलाई मशीन एवं गरीबो को वस्त्र तथा कम्बल वितरण का कार्यक्रम रविवार को मोहल्ला कज़ियाना शरीफ में मुख्य अतिथि डॉ.इफ़्तेख़ार अहमद जावेद सदस्य सेन्ट्रल हज कमेटी भारत सरकार, विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी के पुत्र दीपक त्रिपाठी तथा समिति के सरपरस्त हाजी शाहिद हुसैन अंसारी की गरिमामयी उपस्थिति मे संपन्न हुआ। इस अवसर पर समिति के सरपरस्त हाजी शाहिद हुसैन अंसारी ने मुख्य अतिथि डॉ.इफ़्तेख़ार अहमद व दीपक त्रिपाठी को जहां फूल माला पहना कर स्वागत किया तो वहीं अंग वस्त्रम भेंट कर कार्यक्रम मे चार चाँद लगाने का कार्य किया। वहीं डॉ.अकबर अली मास्टर ट्रेनर उ.प्र. राज्य हज समिति जुनेद अहमद खां मौलाना नजम अली मौलाना नौशाद को सरपरस्त हाजी शाहिद हुसैन अंसारी ने अंग वस्त्रम भेंट कर स्वागत किया। तो वहीं समिति के ज़िला हज ट्रेनर हाजी आज़ाद खां बापू मौलाना शोहैब आलम नदवी आफताब अंसारी ने अपने हर दिल अज़ीज़ सरपरस्त हाजी शाहिद हुसैन अंसारी को फूल माला तथा अंग वस्त्र भेंट कर खैरमकदम किया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ.इफ़्तेख़ार अहमद जावेद ने तालीम को बढ़ावा देने पर जोर दिया। कहा समाज तभी ज़िंदा रह सकती है जब समाज के लोग तालीम याफ्ता हों।बगैर तालीम के इंसान अधूरा होता है।वहीँ दीपक त्रिपाठी ने कहा शिक्षा एक ऐसी किरण है जो लोगो के हिर्दय को प्रकाश युक्त के साथ-साथ समाज को भी प्रकाश मय करती है। कहा शिक्षा मानव के लिए उतना ही जरुरी है जितना मानव के लिए अन्न और जल। मास्टर ट्रेनर डॉ.अकबर अली ने कहा तालीम हासिल करो तालीम ही एक ऐसा जरिया है जो तुम्हे बुलंदियों तक पहुंचा सकता है। वहीं समिति के सरपरस्त हाजी शाहिद हुसैन अंसारी ने कहा अपने बच्चों को तालीमी साँचे मे ढालो।ख़ास तौर पर अपने बच्चियों को ज्यादा तरजीह दो। कियोंकि यही बच्चियां जब पढ़ लिख कर शादी शुदा हो जाएंगी तो वो अपने ससुराल के माहौल को भी तालीम याफ्ता बना देंगी। अपने बच्चों को तालीमी साँचे में ढालने का काम करेंगी। मालूम हुआ कि बच्चियों के तालीम से एक नहीं दो नहीं पूरा समाज तालीम के खुशबुओं से महकता हुआ नज़र आएगा। कहा बच्चों की पहली दर्सगाह मां का आँचल होता है। अपने घर के माहौल को शिक्षा मय करो तो समाज खुद ब खुद शिक्षा के खुशबुओं से महकता हुआ नज़र आएगा।कार्यक्रम में सैकड़ो गरीबो जरूरतमंदों को कपड़ा तथा दोशाला दिया गया तो वहीँ छात्राओं को स्वालम्बी बनाने के लिए सिलाई मशीन दिया गया। और गरीब लड़कियों को सिलाई मशीन दे कर उनको रोजगार से जोड़ने का काम किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ओम सिंह बीजेपी नेता जावेद कुरैशी सभासद गुलाम हुसैन संजरी शफीक राईन फ़ैयाज़ भदोहवी एखलाक अहमद जावेद आसिम मास्टर हैदर अली नुरुल हसन प्रिंस खां शानू खां आदि रहे। कार्यक्रम की कयादत हाजी हबीबुल्लाह शेख ने किया। वहीं कार्यक्रम मे अपनी उपस्थिति किसी कारण वश न दर्ज कराते हुए समिति के सरपरस्त हाजी सौदागर अली अंसारी अब्दुल कादिर बाबू अंसारी हाजी मुनीर अंसारी हाजी ओमैर महमूद अंसारी ने कार्यक्रम की सफलता पर लोगो का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया और कार्यक्रम मे आये हुए मेहमानो को मुबारकबाद दी। और कहा समाज मे फैली कुरीतियों को जड़ से तभी ख़त्म किया जा सकता है जब समाज को तालीमी साँचे मे ढालने के लिए लोगो को प्रेरित न किया। कहा सबसे पहले तो लोगो को चाहिए की मन की ईर्ष्या द्वेष निकाले जब तक ये चीजें नहीं निकलेंगी तब तक आपसी सदभाव भाईचारे की खुशबु समाज में नहीं फ़ैल सकती। तो आइये मन की ईर्ष्या को दूर कर दिलो को मोहब्बत की खुशबुओं से समाज को सुगन्धित करें
रिपोर्ट आफताब अंसारी भदोही