बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे एक बुलेट मोटरसाइकिल और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इसमे बुलेट सवार युवक सड़क पर गिरकर गम्भीर घायल हो गया।स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल मे भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल और कार को कब्जे मे ले लिया है। जानकारी के अनुसार कस्बे से एक कार ठिरिया मोड़ पर रोड क्रॉस कर टोल प्लाजा की तरफ जा रही थी। उसी समय रामपुर की तरफ से बुलेट मोटरसाइकिल आ रही थी। कार और बुलेट मे बीच रोड पर भिड़ंत हो गई। जिसमे बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवक रोड पर गिरकर गम्भीर घायल हो गया। जिसमे बुलेट और कार क्षतिग्रस्त हो गई।वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने बुलेट सवार युवक को एक प्राइवेट सवारी से टोल प्लाजा स्थित अस्पताल मे भर्ती कराया।दोनों ही लोग राजश्री मेडीकल कॉलेज के डॉक्टर है और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुलेट और कार को कब्जे मे लेकर थाने मे खड़ा कर लिया है।वही बुलेट सवार युवक की हालत गम्भीर बताई जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव
