*सलमान मियां के काफिला में नारों से गूंज उठा सिरौली
बरेली/सिरौली। आला हजरत के संगठन जमात रज़ा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यूं कहें काजी-ए-हिंदुस्तान और दरगाह ताजुश्शरिया (अजहरी मियां) के सज्जादानशीन मुफ्ती असजद रज़ा क़ादरी के दामाद सलमान हसन खां पहली बार सिरौली तशरीफ़ लाए जहां सलमान मियां के इस्तकबाल के लिए नगर की अवाम सैकड़ों बाइको से सलमान मियां का इस्तकबाल करने पहुंची जहां उन्हें कड़कती धूप में डीआरएम इंटर कॉलेज पर लगभग दो घंटे सलमान मियां का इंतजार करना पड़ा, सलमान मियां का कफीला बाइक कारों व नारों की गूंज के साथ डीआरएम इंटर कॉलेज से लेकर मोहल्ला प्यास, हाफीज़ नज़ीर अहमद शेरी के मदरसे दरगाह कुतुब साहब, मोहल्ला मुगलान, मेन मार्केट होते हुए क़ाज़ी टोला पहुंचा क्या है पूरा मामला कि सलमान हसन खां जमात रजा ए मुस्तफा के उपाध्यक्ष हैं और सिरौली में जमात रजा ए मुस्तफा की ब्रांच क़ायम करने के ताल्लुक से नगर के मोहल्ला क़ाज़ी टोला की नूरी मस्जिद में तशरीफ़ लाए जहां उन्होंने जमात रजा ए मुस्तफा के बारे में जिक्र करते हुए सिरौली में जमात रजा ए मुस्तफा की नींव रखी, साथ ही उर्स ए आला हजरत की दावत देते हुए कहा कि बरेली सिटी स्टेशन से लेकर मदरसा जामियातुल रज़ा तक किरया फ़्री रहेंगा सिरौली आने से पहले सलमान मियां का प्रोग्राम अलीगंज व खे़लम में था इस वजह से उन्हें सिरौली आने में देर हुई सलमान मियां ने असर की नमाज अब्बासियो वाली मस्जिद में अदा की जिसके बाद वापस बरेली को रवाना हुए, तकरीर के दौरान बताया गया कि उर्स ए आला हजरत के बाद काजी-ए-हिंदुस्तान और दरगाह ताजुश्शरिया (अजहरी मियां) के सज्जादानशीन मुफ्ती असजद रजा क़ादरी सिरौली की सरजमीं पर तशरीफ़ लाएंगे साथ ही कहा कि सलमान हसन खां शासनिक, प्रशासनिक, मामले, मुकदमा दारी से लेकर जमात रज़ा ए मुस्तफा, मदरसा, दरगाह हर मामले में आगे रहते हैं।