सिरौली/बरेली- बरेली जिले की आंवला तहसील में गंगा के किनारे बसे हुआ कस्बा सिरौली में आजकल एक ऐसा पत्थर चर्चा में है जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह पानी में तैर रहा है जब भारत दैनिक मंजरी की टीम सिरौली के मोहल्ला पांडान में पहुंची तो बाकइ पत्थर पानी में तैरता नजर आ रहा था बहरहाल लोग इसे त्रेता युग में बने रामसेतु से जोड़कर देख रहे हैं।
हमारी टीम ने स्थानीय लोगों से बात की तो पता चला कि यहां मंदिर की नींव खोदी गई थी जिसके बाद वर्षी होने से नींव में जल भर गया आसपास के लोगों अद्भुत दृश्य देखकर दंग रह गए जिसके बाद पत्थर के दर्शन करने को सैकड़ों की तादाद में भक्त इक्कठा हो रहें हैं।
संवाददाता अदनान खान