बरेली। श्री गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित श्री भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर डॉ उमेश गौतम और पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी , प्रशान्त पटेल ने श्री गणेश जी का विधि विधान से पूजन किया। आनन्द आश्रम में आयोजित भजन संध्या में अरविन्द कान्त शर्मा, रामायण की टोली ने श्री गणेश की महिमा इस तरह प्रस्तुत किया के श्रद्धालुओं जमकर भाव विभोर होकर भजन सुने। खचाखच भरे आनन्द आश्रम के हाल में गणेश पूजन करने वालों का तांता देर रात लगा रहा। समिति के अध्यक्ष राजू खंडेलवाल , अजय राज शर्मा, योगेन्द्र खंडेलवाल,रवि कांत बूबना, सुनील खंडेलवाल आदि ने आगंतुकों का चन्दन लगा कर स्वागत किया। श्रद्धालुओ की चेतन्यता का इतनी परिलक्षित हुई कि गणेश की मूर्ति को लगातार निहारते रहे। सुंदर परिधानों में सजी स्त्री शक्ति ने भजन संध्या का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर पवन जायसवाल, संजीव खंडेलवाल सोनू, करन मौर्या, अभिषेक गौड़, संजीव पांडेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
समिति के अध्यक्ष राजू खंडेलवाल ने बताया कि बुधवार को सिविल लाइन हनुमान मंदिर से प्रातः 10:00 श्री गणेश जी की शोभा यात्रा प्रारंभ होगी ।यह यात्रा परंपरागत सजीव झांकियों के साथ कोतवाली ,जिला अस्पताल, घंटाघर ,कुतुब खाना चौराहा ,शिवाजी मार्ग अलमगीरी गंज, मठ की चौकी, साहू गोपीनाथ स्कूल, श्याम गंज बाजार मोर कोठी गंगापुर ,मारवाड़ी गंज और पार्टी पैलेस और इसके बाद प्रेमनगर धर्म कांटा होते हुए श्री टीवी नाथ मंदिर पर यात्रा विश्राम लेगी।
गणपति बप्पा मोरया,भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु
