बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांवों मे स्थित नदियों से रेत के अवैध खनन का कार्य जोरों पर है। स्थानीय पुलिस व प्रशासन की नाक के नीचे चल रहे इस अवैध खनन पर खनन अधिकारियों से लेकर स्थानीय पुलिस तक ने आंखें मूंद रखी है। आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव मनकरी, उनासी, कुरतरा, ख़िरका, सतुइया, ठिरिया खेतल मे नदी किनारे माफिया खुलेआम बालू का अवैध खनन कर रहे है। पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत का संदेह पैदा कर रहा है। इस अवैध खनन की ओर से पुलिस अंजान बनी बैठी है। वही खनन अधिकारी ने भी इस खनन पर कोई भी कार्यवाही करने की जहमत नही उठाई है। माफिया ट्रैक्टर ट्राली से बेखौफ बालू ढोह रहे है। गांव के लोगों ने पुलिस प्रशासन से शिकायत की थी लेकिन कार्रवाई नही हुई। खनन मे लगे ट्रैक्टर चालकों से कई बार ग्रामीणों का विवाद हो चुका है। रात ढलते ही दो दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉली मे जेसीबी से रेत को भरा जा रहा है और इन ट्रैक्टर ट्रॉलीयो से नेशनल हाईवे पर होकर कस्बा फतेहगंज पश्चिमी मे रेत ढोई जा रही है। इस अवैध खनन पर बीट हल्का दरोगा भी आंखों पर पट्टी बांधकर क्षेत्र मे गश्त लगा रहे है। थाना पुलिस शिकायत करने बाद पुलिस कह देती है यह हमारा काम नही खनन विभाग व एसडीएम के क्षेत्र मे आता है। हम कोई कार्यवाही नही कर सकते। एसडीएम मीरगंज से शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही नही हुई। उन्होंने कह दिया कि फतेहगंज पश्चिमी पुलिस से शिकायत करो।।
बरेली से कपिल यादव