बारह ज्‍योतिर्लिंगों की यात्रा पर निकले सुभाष नायक का जोरदार स्वागत

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। राजस्थान राज्य के झूनझून कस्बे से एक युवक बारह ज्‍योतिर्लिंगों की पैदल यात्रा पर निकला है। यह पैदल यात्रा 8728 किमी पैदल चलकर दो सौ दिन मे पूरी होगी। फतेहगंज पश्चिमी पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। सनातन धर्म की जाग्रती के लिये राजस्थान राज्य के झूनझून कस्बे के सुभाष नायक बारह ज्‍योतिर्लिंगों की पूजा करने निकले है। उन्होंने फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पहुंचने पर बताया कि सनातन धर्म की जाग्रती के बारह ज्‍योतिर्लिंगों केदारनाथ, काशी विश्वनाथ, वेदनाथ, महाकानेश्मवर, मलिका अर्जुन, रामेश्वर, भीमा शकर, घृणकेशवर, त्रियेबकेश्वर, ओमकारेशवर, नागेशवर, सोमनाथ, जिनकी पूजा करने पैदल दूरी 8728 किमी तय तरने 200 दिन का समय लगेगा। फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर संघ कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया और जलपान कराया। कस्बे मे पहुंचने पर चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य ने अपने कैम्प कार्यालय पर स्वागत किया। लोधीनगर चौराहा पर बन्टी मौर्य ने अपनी टीम के साथ स्वागत किया। उसके बाद कस्बे में व्यापारी राजकपूर गुप्ता की दुकान पर व्यापारियों ने जोरदार फूल वर्षा कर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अजय अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, सतीश गुप्ता, सौरभ पाठक, विक्रम परमार, मोनू सिंह, जतिन चौहान, होरीलाल गुप्ता, मुकेश सिंह, बाबू, सुनील पाण्डेय, कृष्णा सक्सेना सहित अन्य लोग शामिल रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *