बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली के साथ अन्य मांगों के समर्थन मे फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक मे हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को मॉडल प्राइमरी स्कूल फतेहगंज प्रथम सहित कई अन्य स्कूलों मे मे हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। शिक्षकों ने बताया कि नई पेंशन योजना में कर्मचारियों की हार्दिक हितों की सुरक्षा नही है इसलिए हम लोगों को पुरानी पेंशन ही चाहिए। हस्ताक्षर अभियान मे सभी स्कूलों के शिक्षको का समर्थन मिल रहा है। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सभी शिक्षकों से लगातार संपर्क किया एवं सहयोग की अपील की पुरानी पेंशन योजना के मुद्दे पर सभी शिक्षक एकजुट है। हरीश गंगवार, सूरज गंगवार, योगेश गंगवार, प्रेमपाल गंगवार, सूरज गंगवार, परम कृष्णपाल, भगवानदास पदाधिकारियों सहित कई दर्जन शिक्षको ने भाग लिया।।
बरेली से कपिल यादव