बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र की पुलिस ने लोधीनगर चौराहे से 20 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी संजय सिंह को सूचना मिली की एक तस्कर कस्बे से स्मैक लेकर जा रहा है। सूचना के आधार पर उन्होंने एसआई ओमपाल सिंह व सिपाही पंकज चौधरी को भेज दिया। टीम जब लोधीनगर चौराहे पर पहुंची तो तस्कर सवारी के इंतजार में खड़ा था। पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसकी जेब से स्मैक बरामद हुई। एसआई आरोपी को थाने ले गए। पूछताछ मे उसने अपना नाम सुमित गोस्वामी पुत्र सोमपाल निवासी वार्ड नंबर-12 कस्बा व थाना मिलक जनपद रामपुर बताया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव