*भारतीय किसान यूनियन तोमर 22 अगस्त को मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर करेगी महापंचायत
*मुतलिब को वार्ड 5 का अध्यक्ष, सुहेल क़ो उपाध्यक्ष बनाया गया
सहारनपुर- भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी गांव दर गांव जाकर सभी से महापंचायत में पहुंचने का आह्वान कर रहे हैं।भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश महासचिव आरिफ मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर के आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुदेश पाल के नेतृत्व में 22 अगस्त को हजारों किसानों व कार्यकर्ताओ के साथ सहारनपुर से मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी का घेराव करने पहुंचेंगे।
बैठक के दौरान महानगर अध्यक्ष उसमान मलिक द्वारा मुतलिब को वार्ड 5 का अध्यक्ष, सुहेल क़ो उपाध्यक्ष बनाया गया।महानगर अध्यक्ष उसमान मलिक ने कहा कि किसानों के साथ हो रहे उत्पीड़न को लेकर यह पंचायत की जा रही है जिसमें किसानों का गन्ना भुगतान, बिजली विभाग में भ्रष्टाचार, चीनी मिल को अक्टूबर महीने में चलाने की मांग व अन्य समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर महा पंचायत कर रही है जिसमें मेरठ, शामली, बागपत, बिजनौर ,देहरादून ,संभल, मुरादाबाद, हरिद्वार, गाजियाबाद आदि जनपदों से हजारों की संख्या में किसान व भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर पहुंच महापंचायत में शामिल होंगे।
बैठक मे अंकित सैनी महानगर उपाध्यक्ष, सावेज चौधरी महानगर अध्यक्ष प्रीतिनिधि, राहुल वर्मा, नूरहशन, मेहबूब, अभिषेक, कादिर मलिक, राहुल विश्वा, विक्रम, तालिब मलिक, मुतलिब, नोमान, आसिफ, सोयब, समद, प्रवेज, वाजिद मलिक, नजाकत अली आदि मौजूद रहे।
