पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर किया विरोध प्रदर्शन

* 5 घंटे तक चला विरोध प्रदर्शन

सीतापुर- सीतापुर के विकासखंड रेउसा क्षेत्र में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रेउसा चौराहे पर जमकर विरोध किया। 5 घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन में आवागमन पूर्णतया बाधित रहा हालांकि स्कूली बसों एवं एंबुलेंस के आवागमन पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया।
ज्ञात हो कि पिछले कई महीनों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रेउसा थाना प्रभारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए धरना प्रदर्शन किया, थाने के सामने धरने पर बैठने के बाद यह प्रदर्शन रेउसा के अटल चौक तक पहुंचा जहां पर नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क जाम करते हुए रेउसा थाना प्रभारी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। बजरंग दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का आरोप था कि रेउसा थाना प्रभारी के द्वारा लव जिहाद के मामले में आरोपियों पर उचित कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संरक्षण प्रदान किया जा रहा है इसके साथ ही लैंड जिहाद पर भी तहसील एवं जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। प्रदर्शन कर रहे हैं कार्यकर्ताओं के द्वारा निराश्रित गोवंश की हो रही हत्याओं पर भी नाराजगी देखने को मिली कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि गौ हत्या जैसे मामलों पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही के नाम पर लीपापोती करते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। और जेबें गर्म कर ली जाती हैं। इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सरकार के एमपी एमएलए के प्रति भी नाराजगी देखने को मिली। 5 घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन में संत शिरोमणि त्यागी जी महाराज एवं एसडीएम विश्वा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा 30 दिनों के अंदर समस्त मामलों के निस्तारण के आश्वासन पर प्रदर्शन को समाप्त किया गया।

– रामकिशोर अवस्थी, सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *